India vs South Africa 2nd test: Virat Kohli's befitting answer to Virender Sehwag | वनइंडिया हिंदी

2018-01-15 35

Virender Sehwag recently slammed skipper Virat Kohli for his poor performance against South Africa in test matches. Virender Sehwag said that if Virat Kohli fails to perform well in the 2nd test match, than he should keep himself out of the third test match's playing XI. He slammed Kohli for dropping Shikhar Dhawan and Bhuvneshwar Kumar from the 2nd test match. Sehwag said, Bhuvneshwar did amazing in 1st match, but even after that he was kept out of the 2nd test. But Virat Kohli gave befitting answer to Virender Sehwag by scoring 85 runs not out in the 2nd test's 2nd day. Know news here in detail.

वीरेंद्र सहवाग ने हाल ही में विराट कोहली पर तंज कसते हुए कहा था कि अगर विराट दूसरे टेस्ट में बेहतर नहीं कर पाते, तो तीसरे टेस्ट से उन्हें खुद को बाहर कर लेना चाहिए. वीरू के इस बयान का मुंहतोड़ जवाब देते हुए कोहली ने दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन शानदार प्रदर्शन किया. स्टंप्स तक कोहली नाबाद 85 रनों की पारी खेल चुके थे. उनके साथ हार्दिक पंड्या भी 11 रन बनाकर क्रीज़ पर डटे रहे. आपको बता दें कि वीरेंद्र सहवाग, कोहली के इस फैसले से भी नाराज़ नज़र आए कि कोहली ने भुवनेश्वर कुमार को दूसरे टेस्ट से बाहर कर दिया गया.